Saral Vidhi Jal Filter Ki / सरल विधि जल फिल्टर की- Paryavaran Ke Dohe @ Kavi Amrit 'Wani' (PD61)



सरल विधि जल फिल्टर की, चिकने पत्थर लेय।
बारीक बड़ी रेत से, सूत साफ जल देय।।

शब्दार्थ :- जल फिल्टर  = जल को छानना

भावार्थ:-    जल फिल्टर की एक सरल विधि यह भी है कि एक नलीनुमा उपकरण लेवे जिसमें सबसे उपर उबड़-खाबड़ पत्थर के बड़े टुकडे़ हों उसके नीचे चिकने पत्थर हो उसके नीचे मोटी रेत उसके नीचे बारीक रेत और सबसे नीचे सूत का कपड़ा हो । इन सबसे जो पानी छन-छन कर नीचे गिरेगा यह पूर्णतः शुद्ध जल होगा जिसे एकत्र करके उपयोग में लाएं ।