उन्नीस सौ बराणवे, ग्यार पोइंट चार।
वन दस से घट रहे, करना शीघ्र विचार।।

शब्दार्थ :- घट गए = कम हो गए

भावार्थ:- सन उन्नीससो बराणवे में राष्ट्रीय दूर संवेदी एजेंसी (एन.आर.एस.ए) की सर्वे रिर्पोट के अनुसार भारत के वनों का क्षैत्रफल 11.4 प्रतिशत था। उपग्रह से मिले ताजा आंकड़ों से ज्ञात हुआ कि आजकल वनों की कटाई बड़ी तेजी से हो रही हैं। अब वन 10 प्रतिशत से भी कम रह गए जो हम सभी के लिए चिन्ता का विषय है। सभी को मिल कर प्रयास करना होगा कि अधिकाधिक नए पौधे लगाएं एवं उनकी पर्याप्त देखभाल भी करें ।