वाटर टेंकर आ गए, गए फोन पर फोन।
बात-बात जो लड़ पड़े, गए पुलिस को फोन।।
शब्दार्थ :- वाटर टेंकर = पानी के भरे हुए टेंकर
भावार्थ:- सर्वत्र पानी की कमी अनुभव होने से लग पानी है। कहीं-कहीं तो 5-7 दिनों में एक बार सरकारी नल से आता हैं । मोहल्ले के नल आते ही सब जगह पर फोन पर फोन करते हुए सूचना दे दी जाती है। अपने-अपने घरों से खाली बाल्टियां मटके इत्यादि ले लेकर दौड़े हैं कभी-कभी पहले में, पहले मैं से विवाद इतना बढ़ जाता है कि पुलिस को फोन करना पड़ता है। पुलिस वाले पहले चाय-पानी पीते हैं फिर लड़ने वाली पार्टियों को ठण्डा पानी पिला कर उनका क्रोध शान्त करने का प्रयास करते हैं। ऐसे मामलो में पुलिस वाले किसी को जेल में नहीं डालते, क्योंकि अगले सप्ताह फिर नल आएंगें, तब पुलिस वालों को कौन बुलाएगा।