जल जीवन आधार है, बहुत बड़ा है नाम।
यह एक अरब घन कि.मी., एक प्रतिशत काम ।।
शब्दार्थ :- एक प्रतिशत काम = संसार में एक प्रतिशत जल ही दैनिक जीवनोपयोगी है
भावार्थ:- संसार मैं जल ही प्रमुख हैं और यही सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध हैं । प्रकृति की तीन चैथाई सतह को घेरे हुए है। वैज्ञानिकों के अनुसार संसार में एक अरब घन कि.मी. जल है किन्तु साथ-साथ कटु सत्य यह भी है कि इसमें एक प्रतिषत जल ही हमारे लिए जीवनोपयोगी है। यदि इसी प्रकार आबादी बढती रही और मीठे जल का यूंही अपव्यय होता रहा तो एक दिन हमारे सामने जल की विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी । अभी से ही हमें बड़ी मितव्ययता के साथ जल का सद उपयोग करने की प्रवृति डालनी होगी।