मिल मालिक माने नहीं, देख कड़े कानून।
पुनर्चक्रण बहिस्त्राव का, हो पहला कानून।।
शब्दार्थ :- पुर्नचक्रण = पुनः निर्माण द्वारा कोई नई वस्तुु बनाना, कडे कानून = कढोर नियम
भावार्थ:- सामान्य निवेदन से यदि मिल मालिक (उद्योगपति) नही मानते हैं तो राज्य सरकार, केन्द्रीय सरकार को पर्यावरण से संबंधित कड़े कानून बनाने चाहिए। उन्हें उद्योग धन्धों की स्वीकृति देते समय यह प्रथम शर्त रखनी चाहिए कि जो फैक्ट्री से अपशिष्ट पदार्थ निकलेगा उसी से पुनर्चक्रण द्वारा दैनिक जीवनोपयोगी कोई वस्तु बनानी होगी ऐसी कुछ महज शर्तो के साथ ही नए व पुराने उद्योग धन्धो को स्वीकृति ........देना जन सामान्य के लिए हितकर है।