पी.वी.सी. की टंकियां, लगे न उनमे जंग।
छत पर उनको राखिए, नहीं उडे़गा रंग।।
शब्दार्थ :- पी.वी.सी. = एक प्रकार का प्लास्टिक
भावार्थ:- ’वाणी’ कविराज यह कहना चाहते है कि यदि हम हमारे मकानों की छतों पर पानी क लिए पीवीसी की टंकियां रख लेते है तो उससे कई लाभ हैं प्रथमतः उसमें जंग नहीं लगता, दूसरा उसमें ज्यादा भार नहीं होता, तृतीय उसका रंग नहीं उड़ता और कई वर्षाे तक टंकियां अपनी सेवाएं देती है ये टंकियां बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं होती है।