Jahrili Bhaap /जहरीली भाप - Paryavaran Ke Dohe @ Kavi Amrit 'Wani' (PD87)




उद्योगों से निकलती, जो जहरीली भाप।
दुबारा उपयोग करें, रहें स्वस्थ तब आप।।

शब्दार्थ :- दुबारा = दुसरी बार, जहरीली भाप = विशैली भाप

भावार्थ:- कई उद्योग धन्धे ऐसे हैं जिनसे उत्पादन प्रक्रिया के अन्तर्गत कई प्रकार की विशैली गेसें निकलती हैं । इनसे वातावरण निकटतम बस्तियों के आम आदमी के स्वास्थ्य पर धीरे-धीरे प्रतिकूल प्रभाव पड़ता, जिससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं। ’वाणी’ कविराज कहते है कि ऐसी नई वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुए उन्हीं जहरीली गेसों के द्वारा यांत्रिक अभियन्ताओं की सहायता से उर्जा का उत्पादन कर सकते हैं। यंत्रों द्वारा कुछ परिवर्तन करके निकलने वाली जहरीली गेस की मात्रा भी कम कर सकते हैं।