Kari Bhumi Barbad / करी भूमि बरबाद - Paryavaran Ke Dohe @ Kavi Amrit 'Wani' (PD57)



फैक्ट्रियों के नए मलवे, और अंग्रेजी खाद।
समुद्र के तेल-टेंकर, करी भूमि बरबाद ।।

शब्दार्थ :- अवषिष्ट = बचा हुआ भाग, बहिस्त्राव = अनावश्यक पदार्थ जो फैक्ट्रियों से निकलता

भावार्थ:- फैक्ट्रियों में उत्पादन प्रक्रिया के अन्तर्गत कई अनावश्यक पदार्थो का बहिस्त्राव भी होता है। यदि इनके संग्रहण की समुचित व्यवस्था न हो तो ये हमारे जल-स्त्रोतों को दूषित कर देते है। जल-प्रदूषण के अन्तर्गत समुन्द्र से बाहर आने वाले तेल के टेंकर भी यदि कारणवश लीक हो जाते हैं तो जल को दूषित कर देते हैं । उक्त कार्यों को बहुत सावधानी पूर्वक करने चाहिए।