आवाज बहुत बढ़ रही, टी.वी. मोटर कार ।
कर जोड़ निवेदन करो, आप हैं समझदार।।
शब्दार्थ :- करजोड़ = हाथ जोड़ कर/ नम्र निवेदन
भावार्थ:- यदि आपके पास-पड़ोस में ही कई सज्जन बहुत ही तेज आवाज में रेड़ियो-टी.वी. माईक बजाते हैं । कारे, मोटर, कुछ भी तेजी से आवाज कराते हुए वाहन चलाते हैं तब भी आपको एकाएक उनसे वाकृ युद्ध प्रारंभ नहीं कर देना चाहिए । पहले आप उन्हें मीठी में समझाइए कि भाई साहब आपको क्या कहें आप तो इस नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति है। आप तो सर्वाधिक समझदार है, हमें ऐसा कहने की जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिए थी। खैर कोई बात नहीं जी भूल हो गई होगी । कृपया टी.वी. की इस कर्ण मेडी विस्फोटक ध्वनि को कम करने का कष्ट करें । इस प्रकार निवेदन करने पर 99 प्रतिशत पड़ौसी तो मान जाया करते है। और यदि इसके बावजूद भी नहीं मानते हैं तो फिर आपको अपने इस सामूहिक पर्यावणीय, संकट निवारण के लिए कानून की सहायता लेनी चाहिए किन्तु यथा संभव ऐसे सार्वजनिक कार्य मे व्यक्तिगत विवाद आधार नहीं हो ऐसा प्रयास करें।