तकनीकी विकसित करें, व्यर्थ न्यूनतम जाय।
उत्पादन बढ़ते रहें, बढ़ती जावे आय।।
शब्दार्थ :- तकनीकी = विधियां/तरीके, न्यूनतम = कम से कम
भावार्थ:- ऐसी-ऐसी नई औद्योगिक तकनीकियों का आविष्कार होना चाहिए। कि उनके द्वारा उत्पादन कार्यो में अवषिष्ट पदार्थ (वेस्ट मटेरियल) कम से कम मात्रा में निकले। इसके साथ ही उन अवशिष्ट पदार्थो का संग्रहण या बहिष्करण की व्यवस्थाएं ऐसी की जानी अपेक्षित है जिससे जन सामान्य को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेषानी ना उइानी पड़े । उत्पादन बढ़ाने पर भी पर्याप्त ध्यान देना चाहिए । यदि उत्पादन बढ़ेगा तो आय भी बढ़ेगी स्वहित के बजाय समाज हित, राष्ट्रहित पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ।