नवमी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


आठ सिद्धियां तब मिले, दिन नवमी का आय ।

अर्धनारीश्वर रुप को, शिव तप बल से पाय ।।

शिव तप बल से पाय, पा रहें साधक सच्चे ।

बाहर भीतर नेक, चले नेकी पर अच्छे ।।

कह 'वाणी' कविराज, सिद्धिदात्री सुनो पाठ ।

एक-एक कर देय,सिद्धियां साधकों आठ ।।


 कवि अमृत 'वाणी'