अभिभावक हर हाल में, पूछे अपने हाल ।पढ़ाई कैसी चलती, सच कहना गोपाल ।।सच कहना गोपाल, चिंताओं की भरमार ।सबल बुद्धि सब मार, बनना है श्रवण कुमार ।।कह 'वाणी' कविराज, यही सोचे हर पालक ।ऐसे कर उपकार, गर्वित होएं अभिभावक ।।
अभिभावक हर हाल में, पूछे अपने हाल ।
पढ़ाई कैसी चलती, सच कहना गोपाल ।।
सच कहना गोपाल, चिंताओं की भरमार ।
सबल बुद्धि सब मार, बनना है श्रवण कुमार ।।
कह 'वाणी' कविराज, यही सोचे हर पालक ।
ऐसे कर उपकार, गर्वित होएं अभिभावक ।।