राष्ट्रीय अभिभावक दिवस......


 अभिभावक हर हाल  में, पूछे अपने हाल  ।

पढ़ाई कैसी चलती, सच कहना गोपाल  ।।

सच कहना गोपाल, चिंताओं की भरमार  ।

सबल बुद्धि सब मार, बनना है श्रवण कुमार  ।।

कह 'वाणी' कविराज, यही सोचे हर पालक  ।

ऐसे कर उपकार, गर्वित होएं अभिभावक  ।।