स्कूल खुले.................1 July




 

स्कूल खुले हैं आज से,  सुनलो भैय्या बात 

दिवस खेलने के गये,  बची न खेलन  रात  ।।

बची न खेलन रात, समझ कर तुम समझाना 

बनना ज्ञानी सेठ, बांटना ज्ञान-खजाना  ।।

कह 'वाणी' कविराज,  हर साल कहूं आप से 

भूल जाय हर बार, पढ़ने आना आज से  ।।