राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस

चेहरा देख-देख के, मत होना हैरान ।

करनी कितने जन्म की, सब जाने भगवान ।।

सब जाने भगवान,  दिया सब सोच समझ कर ।

सूरत सुंदर होय, गुण क्या रहते  वहीं पर ।।

कह 'वाणी' कविराज, चुको न मौका सुनहरा ।

 प्लास्टिक सर्जरी होय, चमक उठेगा चेहरा ।।