उपमा तानसेन मिली, गायक थे मशहूर ।संग लता के गीत जो, सुनते हैं सब दूर ।।सुनते हैं सब दूर, शहंशाह-ए-तरन्नुम ।रफ़ी पद्म श्री पाय, साथ उनके गाओ तुम ।।कह 'वाणी' कविराज, गाएंगे वही नगमा ।रहे सभी को याद, जिसे तानसेन उपमा ।।
उपमा तानसेन मिली, गायक थे मशहूर ।
संग लता के गीत जो, सुनते हैं सब दूर ।।
सुनते हैं सब दूर, शहंशाह-ए-तरन्नुम ।
रफ़ी पद्म श्री पाय, साथ उनके गाओ तुम ।।
कह 'वाणी' कविराज, गाएंगे वही नगमा ।
रहे सभी को याद, जिसे तानसेन उपमा ।।