महारथी ऐसे बनें, खेल खिलाड़ी चेस। खेलो प्यारे खेल को, पिटे

महारथी ऐसे बनें, खेल खिलाड़ी चेस ।

खेलो प्यारे खेल को, पिटे न प्यादा रेस ।।

पिटे न प्यादा रेस, जेल में राजा जाए ।।

 हाथी,घोड़ा, ऊंट, वज़ीरी भी भरमाए ।

कह 'वाणी' कविराज, चल के चाल चतुर तने  ।

पल में राजा मार, महारथी ऐसे बने  ।।