आठ अरब के पार है, आगे राम बता


 आठ अरब के पार है, आगे राम बताय ।।

आगे राम बताय, क्या-क्या होंगे अंज़ाम ।

तनिक नहीं कंट्रोल, हर चौराहे पर जाम ।।

कह 'वाणी' कविराज, लगती नहीं आज़ादी ।

शासन का संदेश, घटाएं कुछ आबादी ।।