विश्व फोटोग्राफी दिवस
लाखों के हैं कैमरे , लाखों फोटो खींच ।
वे यादें ताजा करें , हॅंस-हॅंस सबके बीच ।।
हॅंस-हॅंस सबके बीच , जोसेफ नाईस फोर ।
थे वैज्ञानिक फ्रांस , आविष्कार कर बिफोर ।।
कह 'वाणी' कविराज , कौन जीए या कि मरे ।
अमर करे सब नाम , लाखों के ये कैमरे ।।