राणा उदय सिंह जयंती
उदयसागर झील बणा , उदयपुर द्यो बसाय ।।
उदयपुर द्यो बसाय , लाय भारमल हमचार ।
अकबर संधि प्रस्ताव , राणा कीनो इंकार ।।
'वाणी' सब सामंत , गूंज उठी यूं जय-जय ।
लड़ा आखरी सांस , आज़ादी प्यारी उदय ।।