स्वाधीनता दिवस रहा
स्वाधीनता दिवस रहा , लाल किले से बोल l
झंडा लहराता रहे , गगन गूंजते ढ़ोल ।।
गगन गूंजते ढ़ोल , जब सैनिक हैं तैनात ।
अमन-चैन संदेश , हैं सदियों की सौगात ।।
कह 'वाणी' कविराज , सुरक्षा में नवीनता ,
कोशिश सब की एक , रहे अमर स्वाधीनता ।।