देवनारायण जयंती
आई रे छठ भादवी , गांव-गांव में मोज ।
साडू माता रावरी , पिता सवाई भोज ।।
पिता सवाई भोज , हा बगड़ावत परिवार ।
लियो जनम आसींद , नाथ विष्णु रा अवतार ।।
'वाणी' व्या नाराण , गायां ने जो बचाई ।
ध्याय रावरो रूप , कदी न मुसीबत आई ।।