रक्षाबंधन बहन
बहन का सब ध्यान रखे , भाई वही कहाय ।
मिले-जुले सब प्रेम से , बातें बहुत बताय ।।
बातें बहुत बताय , सुनावे नई-पुरानी ।
किसकी सासु तेज , किसकी भाभी सयानी ।।
कह 'वाणी' कविराज , कुछ कहे कुछ करे सहन ।
रखले सबसे प्रेम , यही समझदारी बहन ।।