हिरोशिमा डे


हिरोशिमा डे
 अमेरिका की द्वेषता ,  विश्व युद्ध के माय  ।

बम गिरा कर हिरोशिमा , लाखों जीव जलाय  ।।

लाखों जीव जलाय , आज भी उठती लपटें  ।

कीनो सभी विचार , भावी प्रलय से निपटें  ।।

कह 'वाणी' कविराज  ,सर्वसम्मति सहित लिखा  ।

बन सकेगा ना कोय , फिर से कभी अमेरिका  ।।