(अंतर्राष्ट्रीय ट्राफिक लाईट दिवस)


(अंतर्राष्ट्रीय ट्राफिक लाईट दिवस)

 रंग-बिरंगी लाइटें , चौराहों के पास  ।

पहले देखो ध्यान से , दिखता कौन प्रकाश  ।।

दिखता कौन प्रकाश , लाल कहे ठहर जाओ  ।

पीला हो तैयार , हरा देख गति बढ़ाओ  ।।

'वाणी' सबको मान ,  ढंग से चल बेढ़ंगी  ।

पुलिस  रोकती देख , लाइटें रंग-बिरंगी  ।।