उपनिवेश


उपनिवेश 

जनपद उपनिवेश बना , लिए जग में अनेक  ।

गए कई फिर हाथ से , आज़ाद एक-एक  ।।

आज़ाद एक-एक , उत्तर-दक्षिण कोरिया  ।

तब कांगो , बहरीन , शब्द- बाण फिर गोलियां  ।।

'वाणी 'यूं आज़ाद , अब कितने ऐसे देश  ।

रहे अब तक गुलाम , कहे जनपद उपनिवेश  ।।