अटल बिहारी वाजपेई
अटल रहे जो कथन पे , वही अटल कहलाय ।
तीनों बार जनमत से , राजा बन कर छाय ।।
राजा बन कर छाय , परमाणु राष्ट्र बनाया ।
कारगिल विजय पाय , चमकता कांच दिखाया ।।
'वाणी' सड़के जोड़ , सुलझाय कावेरी जल ,
पद्म विभूषण पाय , कविता करते कवि अटल ।।