रवींद्र नाथ टैगोर ...


रवींद्र नाथ टैगोर 

 कविवर श्री टैगोर को , मिला प्रथम नोबेल  ।

 राष्ट्र-गान दो-दो रचे, हैं बारह नाॅवेल  ।।

हैं बारह नॉवेल  , गुनगुनाते गीतांजलि  ।

मात शारदा लाल , कोटि-कोटि श्रद्धांजलि  ।।

'वाणी' भारत रत्न , पुलकित सारे मित्रवर  ।

कविता,नाटक, गीत , पेंटिंग रवींद्र कविवर  ।।