पिंगली वेंकैयाजी (राष्ट्र-ध्वज निर्माता )....

पिंगली वेंकैयाजी  

(राष्ट्र-ध्वज निर्माता )

वेंकैयाजी पिंगली , झंडा दिया बनाय  ।

नंबर इसका पांचवा , अशोक-चक्र लगाय  ।।

अशोक-चक्र लगाय , केसरिया ओज प्रतीक  ।

सफेद सिखाय शांति , हरा है प्रगति की लीक  ।।

'वाणी' अशोक-चक्र , याद रखना भैयाजी  ।

झंडे की मुस्कान , सलामत वेंकैयाजी  ।।