विश्व स्तनपान दिवस
प्यारे-प्यारे लाल का, पल-पल रखना ध्यान ।हो जाए छः माह का, नियमित मां स्तनपान ।।
नियमित मां स्तनपान, जब लगे सब कुछ खाने ।
दे पौष्टिक आहार, बैठना दूध पिलाने ।।
कह 'वाणी' कविराज, हो जाय वारे-न्यारे ।
लड़ने सरहद जाय, रक्षा करेंगे प्यारे ।।