विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस



(विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

 मान लें हम बुजुर्ग की , बातें हैं जो ठीक  ।

सोच-समझ कर बोलना , बढ़ें सफलता लीक  ।।

बढ़ें सफलता लीक , सुन-सुन अनुभव खज़ाने  । 

मुसीबतों  के तोड़ , सभी पल-पल में जाने  ।। 

कह 'वाणी' कविराज , सारा ही जग जान ले  ।

ये माथे के मोड़ , बातें प्यारी मान लें   ।।