ज्ञान चतुर्वेदी (व्यंग्यकार
ज्ञान चतुर्वेदी हुए , यशस्वी व्यंग्यकार ।
चिकित्सक हृदय-रोग के , पद्म श्री पुरस्कार ।।
पद्म श्री पुरस्कार , कहानियां व उपन्यास ।
'बारामासी' खास , उपहास से रचे हास ।।
कह 'वाणी' कविराज , भांत-भांत के सम्मान ।।
मिला विरासत माय , दादा-नाना से ज्ञान ।।