सुभाष चंद्र बोस पुण्य तिथि

 



सुभाष चंद्र बोस पुण्य तिथि 

कटक बस्ती प्रभावती , पिता जानकी नाथ  ।

सुभाष चंद्र जब जनमे ,  गोरे हुए अनाथ  ।।

गोरे हुए अनाथ ,  कहां "तुम मुझे खून दो" 

आज़ाद हिंद फौज , अनगिन गोरे भून दो  ।।

'वाणी' जीते जंग , चली श्वांसे अटक-अटक  ।

भागे जब हैरान , वे देख-देख के कटक  ।।