स्वच्छता खुद की रखों फिर देना उपदेश।
उपदेश तभी आपका, बदलेगा परिवेश हम ।।
शब्दार्थ:- खुद की = स्वयं की, परिवेश = आस-पास, का प्राकृतिक वातावरण
भावार्थ:- पहले हम हमारी स्वयं की व घर की साफ-सफाई की ओर पर्याप्त ध्यान दें। हमारी कथनी-करनी मे अन्तर नहीं हो, फिर यदि हम किसी को कोई बात कहेंगे तो वह अधिक श्रोताओं द्वारा अमल में लाई जावेगी। प्रभी हमारी आदेश सर्वत्र प्रभावी सिद्ध होगा। फलस्वरूप हजारो व्यक्ति जब पर्यावरण शुद्धिकरण के इस विश्व व्यापी अभियान से जुडेंगे तो हमें आशातीत सफलता प्राप्त होगी ।