H.I.V. Ki Janch Karay -H.I.V. की जाँच कराए #Aids_Pe_Nare @ Kavi Amrit 'Wani (AD19)


हर गर्भवती माताएं । H.I.V. की जाँच कराए ।।

भावार्थ सामान्य तौर पर यह पाया जाता है कि गर्भवती महिलाएं अपनी कुछ जाँचे तो चिकित्सक के मार्गदर्शन में निर्धारित समयानुसार करवाती रहती है, किन्तु उन्हें चाहिए कि साधारण के प्रारम्भिक काल में एक बार एच.आई.वी. की भी जाँच करवाए । यह जाँघ भी कोई बहुत मंहगी नहीं होती है । केवल 10 रु. में ही इसकी सारी जाँचे पूर्ण हो जाती हैं । यदि जाँच के पश्चात यह पाया जाता है किएच.आई.वी.पोजेटिव है तो बेहतर निर्णय यह होगा कि वह गर्भधारण नहीं करे । बच्चे को जन्म नहीं देने का फैसला लेती हुई गर्भपात करवाले । क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया गया तो जन्म लेने वाले बच्चे के शरीर में जन्म से ही एच.आई.वी. के रोगाणु पहुंच जाएंगे । यह अस्वस्थ ही रहेगा एवं अल्प आयु में ही मृत्यु को प्राप्त हो सकता है ।