Bukhar Dayariya YaVajan Ghatata Jay-बुखार डायरिया या वजन घटता जाए #Aids_Pe_Nare@Kavi AmritWani(AD16)


बुखार, डायरिया या वजन घटता जाए । हो सकता उसको एडस, जाँच कराए ।।

भावार्थ कई बीमारियां पाँच-सात दिनों में बिना दवा के ही ठीक हो जाती हैं, तो कई बीमारियां दवाओं के नियमित सेवनोपरान्त धीरे-धीरे दूर होती है । यदि कभी ऐसा हो कि नियमित दवाएं लेने के बाद भी बुखार नही उतरता है या डायरिया में विशेष सुधार नाहीं हो रहा हो या अज्ञात कारणों से निरन्तर वजन घटता जा रहा हो तो ऐसी परिस्थिति में और ज्यादा लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए । चिकित्सक से परामर्श लेते हुए तुरन्त एड्स की जाँच करवानी चाहिए । जाँच के पश्चात् यदि एच.आई.वी. पोजेटिव पाया जाता है तो जीवन शैली में आवश्यक परिवर्तन तुरन्त स्वीकार कर लेने चाहिए । 'वाणी' कविराज कहते हैं कि शारीरिक बीमारियों के प्रति कभी भी लम्बे समय तक लापरवाही नही बरतनी चाहिए