इतने में सब समझ लो यार ।
बचाव ही एक मात्र उपचार ।।
भावार्थ
ज्ञानी, अनुभवी, विवजन अपनी रहस्य पूर्ण बातों को व्यग की शैली में अप्रत्यक्ष रूप में अर्थात प्रतीकों के माध्यम से कहते आए हैं एड्स रोग से संबंधित एक संकेत यह भी है कि इस रोग की कोई दवा नहीं । कुछ दवाएं बाजारों में उपलव्य है किन्तु वह बहुत महगी है एवं एड्स को पूर्णतः मिटाने में सक्षम नहीं है । केवल रोगी के जीवन काल को कुछ समय तक बढ़ा सकती हैं । यह भी सुनिश्चित नहीं है कि एड्स का हर रोगी ऐसी मूल्यवान दबाए खरीद सके ।
एड्स पर कई प्रकार के चिन्तन, मनन एवं मानस मन्धन के बाद बुद्धिजीवी. डॉक्टर एवं वैज्ञानिकों ने यही कहा है कि केवल बचाव ही एड्स का सर्वश्रेष्ट, सफल एवं एक मात्र उपचार है ।