Blood Donor Day! 14th June
लेते-देते हम सभी, पैसा-कौड़ी जान ।
जान बचे जो जानिए, कहलाय रक्त दान ।।
कहलाय रक्त दान, नहीं किसी को नुकसान ।
बचगी जिनकी जान, उन आंखों के भगवान ।।
कह 'वाणी' कविराज, महादानी यह करते ।
लाख-लाख मनुहार, बदले में कुछ न लेते ।
कवि अमृत 'वाणी'