खास-खास का मान जब , समय-समय पर होय ।
सारी बाधा दूर हो , गहरी निद्रा सोय ।।
गहरी निद्रा सोय , करते जो आविष्कार ।
होते कई प्रयोग , पाय रोग के उपचार ।।
'वाणी' परखन जाय , प्रतिभाशाली पास का ।
दुनिया करती रोज , सम्मान खास-खास का ।।