यमराज बहन घर गए , यमुना जी के पास ।
स्वागत तिलक लगाय के , भोज बनाया खास ।।
भोज बनाया खास , दिया शुभाशीर्वाद ।
बहिनें रखती व्रत , भाई होंगे आबाद ।।
'वाणी' भाई दूज , ले जाय उपहार आज ,
न हो अकारण मौत , बचाते रहें यमराज ।।