महा रोग था पोलियो , अपंगता संयोग ।
जीवन भर के कष्ट से भारी चिंतित लोग ।।
भारी चिंतित लोग , चला "दो बूंद जिंदगी" ।
एक महा अभियान , रोग मुक्त अब जिंदगी ।।
कह 'वाणी'कविराज , अज़िब टीका खोज लियो ।
अमर जोनास साल्क , महा रोग था पोलियो ।।