दो-दो पैसा जोड़ते, उनका निखरा ओज ।।
उनका निखरा ओज, इटली का शहर मिलान ।
आयोजन को देख, बात फिलीयो की मान ।
'वाणी' शुभ शुरुआत, इटली नामक देश से ।
होठों पर मुस्कान, बचत दिवस संदेश से ।।