भारतीय वायु सेवा दिवस


वायुयान ऐसे उड़े , करे हवा से बात ।

दुश्मन सारे जंग में देखेंगे औकात ।।

देखेंगे औकात , ऐसे लड़ाकू विमान ।

पल में चकनाचूर हर एक लगे हनुमान ।।

कह 'वाणी'कविराज , रण में औंधे मुंह पड़े ।

दिशा-दिशा में जीत , वायुयान ऐसे उड़े  ।।