आज़ादी के बाद ही , हरिसिंह हैरान ।
रियासत खुशहाल नहीं ,सताय पाकिस्तान ।।
सताय पाकिस्तान , पाक का मन पाक नहीं ।
कह जम्मू कश्मीर , भरत सा है भारत सही ।।
'वाणी' भाई जान , बड़ी सेना पहुंचा दी ।
जे. के. में संतोष , मिली सच्ची आज़ादी ।।