वैश्विक हाथ धुलाई दिवस


 हाथ मिलाकर सब चलें , धोते रहना हाथ  ।

बीस सेकंड धोय के , करना भोजन साथ  ।।

करना भोजन साथ  , खाएं पांचो पकवान  । 

धोय  शौच के बाद , रखे निरोगी भगवान  ।।

कह 'वाणी'कविराज , घट-घट के संकट टले  ।

जीवन हो अभिराम  , हाथ मिलाकर सब चले   ।।