जिस दिन ज्यादा खा गए , बदल जायगा रूख ।।
बदल जायगा रूख , दौड़ा जाय अस्पताल ।
करे मशीनें चेक , तुम नोट गिनो तत्काल ।।
कह 'वाणी'कविराज , पछताना मां बाप को ।
लगे भूख जब तेज , करना भोजन आपको ।।