राम-जानकी ब्याह का , करें मान-सम्मान ।
सत्यव्रत धारण करें ,कर-कर गहरे ध्यान ।।
कर-कर गहरे ध्यान ,परिजन बने पुरुषोत्तम ।
सुखद दांपत्य-भाव ,पाएं उपहार उत्तम ।।
'वाणी' बन उपदेश ,हर स्वच्छंद प्रवाह का ।
सकल प्रेरणा-पुंज,राम-जानकी ब्याह का ।।