शिशु सुरक्षा दिवस
किलकारी नवजात की, सुन मनवा हरषाय ।
होनहार दीपक दिखा, दूर उजाला जाय ।।
दूर उजाला जाय, जो होगा शतायु पार ।
छः माह स्तनपान, तभी अन्न का संस्कार ।।
कह 'वाणी'कविराज, सभी की जिम्मेदारी ।
टीके लगते जाय, सुनते रहो किलकारी ।।