लाभ पंचमी


 लाभ पंचमी

लाभ पंचमी आज है, पूज लक्ष्मी गणेश  ।

दीपोत्सव पूरण हुआ, हर्षित देश-विदेश  ।।

हर्षित देश-विदेश, खुशियों के पारावार  ।

वे छलक-छलक जाय,  कर-कर मीठी मनुहार  ।।

कह 'वाणी' कविराज, बहियों में इंद्राज है  ।

देते शुभ संदेश, लाभ पंचमी आज है  ।।