मछली

यह सभी जानते
जिन्दगी
पानी का बुलबुला हैं
लेकिन
कितने यह जानते हैं
क्यों
हर बुलबुले की
हर आंख में
हर वक्त
आंसू ही आंसू हैं

जो-जो भी
यह राज जान गए
फिर वे
संसार में
इस तरहां जीए
जैसे जीती हैं
मछलियां ठण्डे पानी में
उनकी पीढ़ियों में
आज तक
किसी को
जुकाम नहीं हुआ

हे प्रभु!
इस बुलबुले को भी
ऐसी मछली बनादो
जो बह सके
दरिया के प्रवाह में
जो बहा सके
दरिया को
अपने प्रवाह में
मुझे भी
ऐसी
सुनहली मछली बनादो ।