जिगर

जिगर में
हजारों कांटे हैं
हजारों
कांटों में जिगर है

सारे कांटे
यही कहते हैं
वाह !
तेरा भी
क्या जिगर है ।